बारे में
चीनू गिरि गोस्वामी जी का जन्म मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश मे हुआ हैं। पढाई लिखाई देहरादून में हुई। और निवास स्थान भी देहरादून मे है। स्नातक की पढाई की हैं। साहित्य की तरफ़ रुचि बचपन से रही हैं और साथ ही साथ ही समाज सेवा मे भी योगदान रहा हैं। लेकिन विवाह के बाद ये लिखने का सिलसिला रुक गया था। 2018 से लिखने का सिलसिला फिर शुरु हो गया।