बारे में
रोहित गुस्ताख़ जी का जन्म मध्यप्रदेश के दतिया जिले में स्तिथ बानौली गाँव में 4 मार्च 1997 को हुआ था। उनकी रुचि बचपन से ही साहित्य की ओर रही है। तदुपरांत पढ़ाई के सिलसिले में अपना घर छोड़ा और 2013 में वे दतिया आ गए जहाँ उन्होंने हायर सेकेंडरी तथा विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई की उसके बाद डी.एलएड की। इस समय वो शहर में ही एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते है।