देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

आने वाला कल अच्छा है (कविता) Editior's Choice

मनसा, वाचा, कर्मणा से,
सरसब्ज़ हैं आप,
तो आने वाला कल अच्छा है।
मन से परोपकार करना,
मन से किसी दिल को
सांत्वना देना,
यही उत्तम है
और सब कच्चा है।
वाणी आदमी को, कहाँ से
कहाँ पहुँचाती है।
मीठे वचन इंसान को
ख़ुशी देती है,
कटु वचन
इंसान को ठेस दिलाती है।
अश्वासन से मिला भरोसा,
कभी कड़वाहट में
बदल देता है।
और कभी
वचन ही
चौदह साल
वनवास लेता है।
वचन पड़ गया
झूठा तो,
हर मोड़ पर
खाता ग़च्चा है।
वचन के पक्के
रहो तो,
आने वाला कल अच्छा है।
कर्म करो ऐसे जग में
पहचान बने तुम्हारी।
कर्तव्य से ही होता है
राजा और रंक।
कर्म ने ही कइयों की,
ज़िंदगी सँवारी है।
वेद पुराण और ऋषी मुनियों
की यही तो
जग के लिए शिक्षा है,
संयम और मितव्यता,
बनी रहे जीवन में
तो आने वाला
कल अच्छा है।


लेखन तिथि : फ़रवरी, 2020
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें