देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

आने वाला पल (कविता)

आने वाला पल तो
आकर ही रहेगा,
जैसे जाने वाला पल भी
भला कब ठहरा है?
क्योंकि आने वाला पल
अगले पल के साथ ही
बीता हुआ हो जाएगा।
जो पल बीत गया
उसकी चिंता न कर,
आने वाले पल पर
तनिक शंका न कर।
बीते पल को विदाई के साथ
आने वाले पल का स्वागत कीजिए।
निराश न होइए, ख़ुश रहिए
हर पल का आनंद लीजिए,
हर पल का अपना महत्व
अच्छे बुरे के तराजू में
न पल को तौलिए,
किसी भी पल को न दुत्कारिए
न सिर पर बिठाइए,
हर पल आता जाता है
आपसे कुछ नहीं लेता
सिर्फ़ देता है और चला जाता,
आप उसे सराहो या गालियाँ दो
आने वाला पल भी आता है
और चला जाता है
आने वाला पल भी
पल भर में ही इतिहास बन जाता है।


लेखन तिथि : 7 जनवरी, 2022
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें