देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

आशंका (कविता) Editior's Choice

एक घना अँधेरा!
मेरी तरफ़ आता है मुँह बाए,
और ढक देता सम्पूर्ण जीवन को;
अपनी कालिमा से।
किसी सुरंगमय कंदराओं में से,
सिसकने की आवाज़ आती है;
एक नवनिर्मित संन्यासी की।
कहीं दूर,
क्षितिज के पार
कोई पुकारता है मुझे,
आर्त स्वर में।
लिखी; जिसमें करुणा की आत्मकथा हो।
ये तमाम बिंब,
एकाएक,
उभरते हैं ऑंखों में।
जो प्रश्न पूछते हैं,
अपने अस्तित्व का।
या एक कहानी रचते हैं,
जो पीढ़ी दर पीढ़ी
प्रकाशित होती रहे,
टूटे हृदय के किसी कोने में।


रचनाकार : प्रवीन 'पथिक'
लेखन तिथि : 19 फ़रवरी, 2024
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें