देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

अग्निपथ (कविता) Editior's Choice

ज़िंदगी एक अग्निपथ है,
मन की स्वयं से शपथ है।
उस पार हिमगिरि शृंखला,
बीच अनल जीवन रथ है।

तरकश में अकाट्य तीर हों,
रक्षा हेतु सशक्त प्राचीर हों।
जीने की राह अंगार जड़ी,
मन सदा सजग गम्भीर हो।

आकाश में रक्तिम दिवाकर,
अंधड़ उष्ण तप्त है दोपहर।
रिसते हों चाहे पाँवों के छाले,
शीत बयार की आस न कर।

मंज़िल समक्ष चल अविराम,
पास खड़ी जीवन की शाम।
वक्त द्रुतगति से है भाग रहा,
मानव भाग्य में कहाँ आराम।।


रचनाकार : सीमा 'वर्णिका'
लेखन तिथि : 3 दिसम्बर, 2021
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें