देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

अग्निवृष्टि (कविता) Editior's Choice

रवि की प्रथम रश्मि,
रश्मिकर, कर नव सृष्टि।
उठा, जगा पुरुषत्व को,
दुर्बलता पर कर, अग्निवृष्टि।
सामने हो मृग मरीचिका,
खींच हाथ में प्रत्यञ्चा,
चीर वक्ष, ले अवतार नरसिंह का,
आय समय अब अंत का।
और हो ,चहुँओर हो,
युद्ध अब घनघोर हो,
त्रिनेत्र बन खोल दृष्टि,
दुर्बलता पर कर अग्निवृष्टि।
बार-बार की दुर्गति,
सहन नहीं, अब क्षम्य नहीं,
रूप विकराल हो, महाकाल हो,
काल का भी काल बन,
विष का भी पान कर,
विजय गान ही हो संतृप्ति।
उठा जगा पुरुषत्व को,
दुर्बलता पर कर अग्निवृष्टि।


लेखन तिथि : 2021
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें