देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

अकेलेपन से एकांत की ओर (कविता)

'अकेलापन' कठोर सज़ा,
'एकांत' एक है बरदान।
एक जैसे दिखने वाले,
अंतर ज़मीन आसमान।

एकल छटपटाहट घबराहट,
एकांत लाभ शांति आराम।
बाहरी दुनिया दृश्य अकेला,
भीतर ह्रदय एकांत आराम।

मानव जीवन कुछ और नहीं,
यात्रा अकेलापन से एकांत।
जीवनपथ की यह डगर अजूबी,
राह-राही-मंज़िल एकल एकांत॥


लेखन तिथि : 20 अप्रैल, 2017
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें