देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

अपनों का साथ (कविता)

साथ अगर हो अपनों का, ये सौग़ातें क्या कम हैं,
ख़ुशियाँ दूनीं हो जातीं, साथ में तुम और हम हैं।

रिश्ता लम्बा रखना हो तो, सच ही सच तुम बोलो,
दौलत आनी-जानी है, रिश्तों को ना तुम तोलो।

साथ न अपना कोई हो, दौलत अरबों-खरबों की,
क्या होगा उस दौलत का, संगत ना हो अपनों की।

चाह नहीं उस रिश्ते की, दौलत सम्मान कसौटी हो,
बंगला, गाड़ी सबकुछ हो, अपनों पर न लँगोटी हो।

दर्द मिलें चाहे कितने भी, हँसकर उनको सहता हूँ,
मेरे अपने साथ रहें, धन मद में ना बहता हूँ।

समदर्शी अरमान यही, अपने साथ रहें हरदम,
कुछ भी साथ ना जाए तेरे, जाता हूँ बुध्दं शरणं।


लेखन तिथि : 30 नवम्बर, 2020
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें