देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

बाँध ना पाया (कविता)

व्यर्थ हुए सावन ने कहा―
क्या कोई सम्भाल ना पाया,
बहते-बहते पानी को,
मुट्ठी में पकड़ ना पाया।

यहाँ पुल तिनके से टूट गए,
बाँध भी नदी,
बाँध ना पाया।

रोवन अँखियों का भी,
दौड़ करे सावन से,
मिले कटु शब्द,
सब मनभावन से।
दुख अपनों का,
ऊँचो को समझ ना आया।

सरकारी नौकरी दूर का चाँद,
ग़रीब को लगे शेर की माँद।
फिर मिलतीं कैसे,
पैसे पास नहीं,
सिफ़ारिश पत्र ना लाया।


लेखन तिथि : मार्च, 2024
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें