देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

बचपन (कविता) Editior's Choice

है याद आती, वह बातें पुरानी,
वही प्यारा क़िस्सा, वह बीती कहानी।
याद आता वह तेरा मुस्काता चेहरा,
थी होती लड़ाई, पर था प्रेम गहरा।
जब भी कोई घर में आती थी ख़ुशियाॅं,
चहकता था आँगन, महकती थी बगियाॅं।
वह प्यारा लड़कपन प्यारा था बचपन,
न थी कोई चिंता, ना था कोई बंधन।
याद आते वह मेरे सब संगी-संघाती,
धरती का ऑंचल, थी ख़ुशबू महकाती।
कभी हमारा रूठना कभी था मनाना,
कुछ बातें छुपाना, कुछ बातें बताना।
कितना ही प्यारा, था हमारा बचपन,
ख़ुशियाॅं बिखरती, मचलता था तन-मन।


रचनाकार : प्रवीन 'पथिक'
लेखन तिथि : 18 मार्च, 2024
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें