देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

बैरी सावन (गीत)

हाय रे आया बैरी सावन,
आवन कह गए आए न साजन।

रहती हूँ मैं खोई-खोई,
रोग लगा है जैसे कोई।
कब से न मैं तो चैन से सोई।

सुनी है सेजिया सूना आँगन,
हाय रे आया बैरी सावन।
आवन कह गए आए न साजन।

नागिन जैसी डसती रतियाँ,
वो बालम की मीठी बतियाँ।
दिल जलता है रोए अँखियाँ।

कजरा घुलता जाए प्रीतम,
हाय रे आया बैरी सावन।
आवन कह गए आए न साजन।


लेखन तिथि : 16 जुलाई, 2022
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें