देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

देखो फिर आया बसंत (कविता)

देखो फिर आया बसंत
सबके मन को हर्षाया बसंत
नव कोपलें पनप रही है,
फूलों की चादर पसर रही है,
महक उठा है जनमन जीवन
पुलकित हो उठा अपना भी मन।
मन बासंती आगोश में जकड़ा
मन मयूर सा नृत्य कर रहा
गुल गुलशन गुलफ़ाम हो रहा
ख़ुशबू चहुँओर बिखर रहा है,
बड़े नाज़ से आया बसंत है
सब पर बंसत का ख़ुमार चढ़ रहा
ऋतुराज का नृत्य चल रहा।
सब स्वागत में बसंत के आतुर
नवजोश संचार कर रहा
नव ऊर्जा देती नव ऊर्जा
जीवन में नवरंग भर रहा
बंसत का सब पर असर हो रहा
उत्सव ख़ुशियों का हो रहा
बसंतोत्सव का स्वागत हो रहा
अगणित सा उत्साह छा रहा।


लेखन तिथि : 2 फ़रवरी, 2022
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें