देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

दूरियाँ (कविता)

नयनों में है अश्रु जल,
खिल रहा दिल में कमल।
पर पूछ रहा ख़ुद से मैं प्रश्न,
क्यूँ दूरियाँ भिगो देती नयन।

जब वसंत ऋतु आती है,
आनंद की लहर छा जाती है।
पर पूछ रहा ख़ुद से मैं प्रश्न,
क्यूँ फिर ग्रीष्म ऋतु आती है।

आज हम हैं प्यारे साथी,
जैसे दीपक और हो बाती।
न जाने दूरियाँ फिर क्यूँ आती,
हँसते मुखड़े को फिर रुला जाती।


रचनाकार : दीपक झा 'राज'
लेखन तिथि : 2 अक्टूबर, 2001
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें