देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

दुःख और सुख (कविता)

दुःख में ही तो
सुख का महत्व ज्ञात होता है,
दुःख में ही तो
शत्रु, मित्र का पहचान होता है।

दुःख में ही तो
सुख का महत्व ज्ञान होता है,
दुःख में ही तो
अपने और पराए की परख हो जाता है।

आग में तप कर ही तो
सोने में चमक आती है,
दुःख को सह कर ही तो
सुख की अनुभव की जाती है।

अँधेरी रात के बाद ही तो
जीवन में रोशनी आती है,
जैसे पतझड़ के बाद ही
बसंत की बहार आती है।


लेखन तिथि : 22 अगस्त, 2020
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें