देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

दुख बदली (कविता)

कभी शाम के सिरहाने
खड़े सूरज को देखा है,
ढलते माथे पर
दुख बदली की रेखा है।

स्मरण किया उन व्यर्थ हुए मूल्यों का,
नदी के वेग,
नदी की श्रांति का।
कष्ट पाए स्नेहिल हृदय से,
कोई अपनी करतूत
कोई कहे
पिछले जनम का लेखा है।

सच जीतेगा, हार झूठ की होगी,
मन पीड़ित इन बातों से,
अनिद्रित कईं रातों से।
पुस्तकीय बात पुस्तक में रही,
उन विरलों को ईश ने भी किया अनदेखा है।

कभी शाम के सिरहाने
खड़े सूरज को देखा है,
ढलते माथे पर
दुख बदली की रेखा है।


लेखन तिथि : 23 मार्च, 2024
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें