देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

एहसास (कविता)

आज मुझे हुआ एहसास,
मैंने किया नहीं प्रयास।
कल तक मैं था बड़ा महान,
आज बन गया हूँ अंजान।
क़िस्मत ने भी छोड़ा हाथ,
केवल असफलता मेरे साथ।
क्या करूँ, मैं किसे बताऊँ,
कौन समझेगा दिल की बात।
आज मुझे हुआ एहसास,
मैंने किया नहीं प्रयास।


रचनाकार : दीपक झा 'राज'
लेखन तिथि : 19 अप्रैल, 2003
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें