देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

फ़रमान करें तो (ग़ज़ल)

आओ हम संधान करें तो।
सिर चढ़ता अभिमान करें तो।।

गर नायाब ग़ज़ल लिखना है,
रुक्न, बहर, अरकान करें तो।

पैसों की लालच में अँधे,
आप अगर हैवान करें तो।

नाच नचाते बंदर जैसा,
अफ़सर का फ़रमान करें तो।

ऐब भरे सरकारी कर्मी,
यदि उनका ईमान करें तो।

जो दुनिया से दूर रहा है,
ऐसा हम नादान करें तो।


लेखन तिथि : 1983
अरकान : फ़ेलुन फ़ेलुन फ़ेल फ़ऊलु
तक़ती : 22 22 21 121
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें