देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

गाँव में नई सोच (कविता)

सीखा था जो शहर में सिखाना उसे चाहता हूँ,
गाँव में एक नई सोच पैदा करना चाहता हूँ।
पढ़े बेटा बेटी भविष्य उनका सँवारना चाहता हूँ,
गाँव में एक नई सोच पैदा करना चाहता हूँ।।

अभावों में कोई ना जिए उनको भी आए अमीरी,
सशक्त सभी बने न रहे किसी की फ़क़ीरी।
रह गया गाँव का कुछ कार्य अधूरा,
बचपन में नहीं कर पाया जिस को पूरा,
क़र्ज़ वही उतारना चाहता हूँ।
गाँव में एक नई सोच पैदा करना चाहता हूँ।।

सर्व समाज के लोगों में रहे भाईचारा,
किसी के दिल में ना रहे कारा।
सभी सहयोगी बने यही चाहता हूँ,
गाँव में एक नई सोच पैदा करना चाहता हूँ।।

गाँव में हो एक आधुनिक पुस्तकालय,
बेटा बेटी पढ़ें सभी समझे देवालय।
शिखर को छुएँ सभी पर उनके लगाना चाहता हूँ,
गाँव में एक नई सोच पैदा करना चाहता हूँ।।


रचनाकार : समय सिंह जौल
लेखन तिथि : 2016
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें