देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

गहराई ज़िंदगी की (कविता)

ज़िंदगी खेल नहीं है,
जितना सरल दिखती है,
उतनी ही कठिन,
प्रतीत होती है।

हर वक़्त दिखता,
जो गहरा समंदर है,
कभी उलझो तो,
कहानी का फेर है ये।

भीड़ में ख़ुद को,
तलाशती आवाज़ है ये,
सुकून के पल को खोजती,
नीरव वृतांत है ये।

ये शमा कभी साहिल का,
परवाना बन जाता है,
कभी ओझल स्वरूप,
का अफ़साना बन जाता है।

कोई दूर होकर भी,
अपना बनता है।
कोई नज़दीकियों से,
किनारा करता है।

कोई पारिवारिक संबंधों,
के स्वर मे एकजुट बनता है,
हर समय अलग किरदार में,
एक नए किरदार का।

दिलचस्प हिस्सा क्यों,
बनती है ये ज़िंदगी।
सच है ये ज़िंदगी खेल नहीं,
जिसका किसी से
कोई मेल नहीं।


लेखन तिथि : 18 अगस्त, 2018
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें