देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

घायल तटबंध हुए (नवगीत)

छूछी गागर से
रीते संबंध हुए।

रिश्ते सिक्कों से
खनकते थे।
बैठकर दिन
टिकोरे चखते थे।

उजड्ड लहरों से
घायल तटबंध हुए।

उल्लास पलक
झपकते ग़ायब।
हुआ है वक्त
दुखों का नायब।

गुनगुनी धूप से
प्राणी सब अंध हुए।


लेखन तिथि : 25 मार्च, 2019
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें