देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

गुलमोहर (नवगीत)

गुलमोहर मानो
स्वर्ग का फूल!

लबालब भरा
है पराग!
खुले मधुमक्खी
के भाग!

मधुका का छत्ता
रहा है झूल!

धधके अंगार
सा रंग!
खिले हैं
मधुऋतु के अंग!

फूलों की नदी
गंधों के कूल!

लाल हैं
और हैं पीले!
गाँव में
इनके क़बीले!

वैशाख जेठ
नहीं जाते भूल!


लेखन तिथि : 28 अप्रैल, 2019
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें