देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

गुरु (कविता)

सोचो, उसके बिना कैसी होती धरा,
अज्ञान की एक गहन कंदरा।
मैं भटकता इस तिमिर में कहाँ,
जो बनकर उजाला वो आता नहीं,
मैं खो जाता इन अँधेरों में कहीं,
जो पथ में वो दीपक जलाता नहीं।
मैं लिखा वो जो उसने दिया,
ये क़लम उसकी ही आवाज़ है,
उसके बिना बेसुरी ज़िंदगी,
वो संगम सुरों का है, वो साज है।


रचनाकार : गोकुल कोठारी
लेखन तिथि : 3 सितम्बर, 2022
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें