देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

हैवान (कविता)

इन भोली सूरत के पिछे, है हैवान बसा
क्या है? तुझको पता।

भोली सूरत काले नैना, है चाल मस्त मौला,
दिन को है बेवाक वो घूमें, जैसे कोई परिंदा।

शाम को लौटें घर को आएँ, दिए काम को अंजाम,
ऐसी-ऐसी बात वो करते, लगता है कोई इंसान।

तुझको लूटा मुझको लूटा, सब घर को किया सुनसान,
फिर भी न समझे ये नादान, कहाँ है ये हैवान...?


लेखन तिथि : 2016
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें