देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

हौसले ज़िंदगी के देखते हैं (ग़ज़ल) Editior's Choice

हौसले ज़िंदगी के देखते हैं,
चलिए कुछ रोज़ जी के देखते हैं।

नींद पिछली सदी की ज़ख़्मी है,
ख़्वाब अगली सदी के देखते हैं।

रोज़ हम इक अँधेरी धुंद के पार,
क़ाफ़िले रौशनी के देखते हैं।

धूप इतनी कराहती क्यूँ है,
छाँव के ज़ख़्म सी के देखते हैं।

टिकटिकी बाँध ली है आँखों ने,
रास्ते वापसी के देखते हैं।

पानियों से तो प्यास बुझती नहीं,
आइए ज़हर पी के देखते हैं।


रचनाकार : राहत इन्दौरी
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें