देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

हिंद के माथे पर हिंदी (कविता)

हिंद के माथे पर हिंदी
बिंदी सा चमके है,
आज विश्व के हर कोने में
तू मोतियों सा दमके है।
बग़ैर तेरे क्या करूँ कल्पना,
होती न तू तो क्या कोई
सृजन कर पाता रचना।
लिपियों में है तू प्राचीन,
हर एक वर्ण लागे नवीन।
स्वर व्यंजन का तू बड़ा खजाना,
तेरे बग़ैर क्या संभव है
सूर कबीर तुलसी की
कल्पना कर पाना?


लेखन तिथि : 6 जुलाई, 2022
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें