देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

होली आई रे (कविता)

होली आई रे बरसाने वालों, देखो रंग बिरंगी होली आई,
लेकर रंग बिरंगी पिचकारियाँ देखो, होली की मस्ती छाई।
उड़ रहे रंग आसमाँ में, उड़ रहे सतरंगी अबीर और गुलाल,
तक रही गोपियाँ बरसाने में, करने को कान्हा का बुरा हाल।

कान्हा संग रंग खेलने आज, राधा हुई बड़ी ही आकुल,
आए नहीं कान्हा अब तक, गोपियाँ हो रही बड़ी व्याकुल।
लाल, पीले, नीले, जामुनी, केसरिया, बिखर रहे रंग कई हज़ार,
राधा संग गोपियाँ हो रही, कान्हा के लिए अति बेक़रार।

सखियों संग कर रही प्रतीक्षा, देखो वो राधा पावन प्यारी,
आए नहीं कान्हा अब तक बरसाने, दिल में हुई बेक़रारी।
याद कर रही राधा कान्हा को, उमड़ रहा दिल में प्यार,
गोपियाँ भी हो रही अकुलित, सता रहा कान्हा का इंतजार।

रंगों की पोटलियाँ भी हो रही, हवा में मिलने को आतुर,
तक रहा बरसाना देखो, करने कान्हा का चश्म-ए-बद-दूर।
सखियों संग बाट जोह रही राधा, हाथों में सने रंग ग़ुलाल,
“क्यों नहीं आया मेरा कान्हा, अब तो आ जाओ नन्दलाल”।

“कैसे खेलूंगी रंग मैं आज कान्हा बिन”, सोच राधा हुई विह्वल,
“अब तो आ जाओ कान्हा प्यारे, खो रही मैं अपना मनोबल”,
देखो आया कान्हा सज धज कर, गोपियाँ हो गई निहाल,
उछल पड़ी देखो प्यारी राधा रानी, गाल हो गए सुर्ख और लाल।

अबकी मचेगा बरसाने में, होली के रंगों का मस्त धमाल,
राधा रंगेगी कान्हा के रंग में, गोपियाँ उड़ाएँगी रंग ग़ुलाल।
अलग ही होंगी अबके बरस होली, खेलेंगे सब प्रीत भरी होली,
रामधेनु के सात रंगों से, कृष्ण और राधा खेलेंगे होली।

हर घर उड़ेगी प्रेम की फुहार, बहेगी स्नेह की मधुर बयार,
रंगों का होगा अद्भुत मिलन, मिटेंगे सारे द्वेष और प्रतिकार।
देवी देवता फूल बरसाएँगे, कान्हा संग नाचेगी हर राधा,
लेंगे प्रण पावन प्रीत का, बाँटेंगे सब कुछ आधा-आधा।

कहता आज “रतन” सभी से, मना लो स्नेह प्रीत का त्यौहार,
भरलो तन मन रंग ग़ुलाल से, कर लो मस्ती ख़ुद में शुमार।
धुल जाओ तुम होली के जल में, मिटाकर सारे भेदभाव,
इस बार के होलिका दहन में, जला दो मन से सारे दुर्भाव।

मस्ती का आलम होगा, रंगों का चमन होगा, मचालो धमाल,
होली के इस पावन पर्व पर, दिखा दो जग को प्रीत का कमाल।
झूमो, नाचो, कर लो मस्तियाँ, सपनों की ले लो गलबहियाँ,
भुलाकर सारी चिंता मन से, लौटा लाओ बचपन की अलमस्तियाँ।


लेखन तिथि : 10 मार्च, 2022
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें