देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

इस वक़्त अपने तेवर पूरे शबाब पर हैं (ग़ज़ल) Editior's Choice

इस वक़्त अपने तेवर पूरे शबाब पर हैं,
सारे जहाँ से कह दो हम इंक़लाब पर हैं।

हम को हमारी नींदें अब छू नहीं सकेंगी,
जिस तक न नींद पहुँचे उस एक ख़्वाब पर हैं।

उन क़ातिलों के चेहरे अब तो उघारिएगा,
ताज़ा लहू के धब्बे जिन के नक़ाब पर हैं।

अपनी लड़ाई है तो केवल उसी महल से,
अपने लहू की बूँदें जिस के गुलाब पर हैं।

कैसे मिटा सकेगा हम को 'कुँवर' ज़माना,
हम दस्तख़त समय के दिल की किताब पर हैं।


रचनाकार : कुँअर बेचैन
  • विषय :
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें