देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

जमकर भड़के हैं (नवगीत)

हरी भरी
ज़रख़ेज़ भूमी,
लीलतीं सड़कें हैं।

हाइवा-डंपर
जो हाईवे
में चलते।
धुँए से
गाँव के
परिवेश को छलते।

साँप रेंगता-
सूखे पत्ते
रह रह खड़के हैं।

गश्त शहर के
चप्पे चप्पे
में जारी।
शांति भंग
होने की
पूरी तैयारी।

थानेदार
सिपाही पर ही
जमकर भड़के हैं।

कंक्रीट के-
गाँव में अब
उगते जंगल।
होता-
गाँव शहर की
भाषा में दंगल।

और देह के
अंग अंग
जाने क्यों फड़के हैं।


लेखन तिथि : 30 नवम्बर, 2019
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें