देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

जीवन संगिनी (कविता)

बात तो तब हुई, जब वो मुस्कुराई।
उससे पहले तो मैं, डरा हुआ था।
बातों में अजीब सी, मधुरता थी उसके।
ऐसा मीठा संवाद, पहले किसी से हुआ न था।
एक ही मुलाक़ात में हो गई, मेरी वो अपनी।
ऐसा पहले, मैं किसी का हुआ न था।
फिर तो लग गया गले से मैं उसके, एक ही पल में।
उससे पहले तो, तनिक भी उसे छुआ न था।
मिली एक गर्मजोशी-सी, उसके स्पर्श से मुझे।
ऐसा आभास पहले कभी मुझे, हुआ न था।
आज वो जीवन संगिनी, अर्द्धांगिनी और प्रिया है मेरी।
अब तो एक भी दिन ऐसा नहीं, जिस दिन उसे छुआ न था।


लेखन तिथि : 20 नवम्बर, 2020
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें