देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

जिस्म को चादर बनाया ही नहीं (ग़ज़ल)

जिस्म को चादर बनाया ही नहीं,
रात भर दीपक बुझाया ही नहीं।

ज़िंदगी में जो सिखाया वक़्त ने,
वो किताबों ने सिखाया ही नहीं।

हाल दिल का सब कहा है शेर में,
राज़ कुछ उनसे छुपाया ही नहीं।

जो कहा था शेर उनके वास्ते,
वो कभी उनको सुनाया ही नहीं।

मैं बहुत ही चाहता उसको रहा,
पर कभी उसको बताया ही नहीं।

फ़र्ज़ उसको जो निभाना चाहिए,
वो कभी उसने निभाया ही नहीं।

बाँट लेते आपके हम दर्द ओ ग़म,
आपने अपना बनाया ही नहीं।


  • विषय :
लेखन तिथि : दिसम्बर, 2021
अरकान : फ़ाइलातुन फ़ाइलातुन फ़ाइलुन
तक़ती : 2122 2122 212
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें