देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

करो तैयारी (कविता)

रात चाँदनी बीत चुकी
कठिन राह पर जाना है,
गहरे सागर में छिपे
मोती का पता लगाना है।
जीवन के इस सरगम से
संगीत नया बनाना है,
निन्द्रा अपनी त्याग कर
नए प्रभात में जाना है।
अपने कष्टों को हँसकर सह लो
यदि उपवन मधुर सजाना है,
आशीष बड़ों का लेते जाओ
तुम्हें जीवन सफल बनाना है।


रचनाकार : दीपक झा 'राज'
लेखन तिथि : 15 अप्रैल, 2005
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें