देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

कौन कहता है तुझे तू दीपकों के गीत गा (ग़ज़ल)

कौन कहता है तुझे तू दीपकों के गीत गा,
ज़ुल्मतों का दौर है तो ज़ुल्मतों के गीत गा।

क्या ख़बर है फूल कोई खिल उठे इंसाफ़ का,
इस चमन में बागबाँ की हरकतों के गीत गा।

क्या ख़बर है हूक सुनकर रो पड़े बादल कोई,
चातकों से सुर मिला कर चातकों के गीत गा।

क्या ख़बर है दीन कोई जाग उठे सोया हुआ,
मक़तलों के सामने जा बेबसों के गीत गा।

भीड़ ज़ख़्मों के सिवा कुछ और तो देती नहीं,
ज़ख़्मियों के पास जाकर मरहमों के गीत गा।

काम से होती क़द्र है काम रख तू काम से,
काम गर आता नहीं तो अफ़सरों के गीत गा।


रचनाकार : मनजीत भोला
लेखन तिथि : मई, 2021
अरकान: फ़ाइलातुन फ़ाइलातुन फ़ाइलातुन फ़ायलुन
तक़ती: 2122 2122 2122 212
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें