देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

ख़ामोशियाँ (कविता)

ख़ामोशियाँ बहुत कुछ कहती हैं
धीरे-से, हौले-से, चुपके-से
ख़ामोशियाँ बहुत कुछ कहती हैं।

मन की बाट जोहती हैं
बेसुध-बेजान-बेबसी की साए में
ख़ामोशियाँ बहुत कुछ कहती हैं।

बेमन-बेमेल-बेवजह रिश्तों को बुनती हैं
टूटी हुईं धागों से मन को सिलती हैं
ख़ामोशियाँ बहुत कुछ कहती हैं।

बिन कहे सब कुछ समझती हैं
बेशुमार दर्द के आलम में जीती हैं
ख़ामोशियाँ बहुत कुछ कहती हैं।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें