देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

खिलौना (कविता)

सूखी रोटी ओढ़ना बिछौना
सर्दी गर्मी साथ है रहना
प्राणी जन के उदर भरते
सत्ता के गलियारों में हम
कठपुतली बन ग‌ए खिलौना।

सूखी रोटी ओढ़ना बिछौना
सींच-सींच कर पौधा नन्हा
धरती की शृंगार बढ़ाए
हरी-भरी मखमली सुनहरी
चेहरे की मुस्कान बढ़ाए।

जब सुख की है बारी आई
तब मिले ना कोई उठौना
युग-युग से हम बैठे ठल्ला
कोई मिले ना ऐसा बन्ना
सूखी रोटी ओढ़ना बिछौना
अब काला-पानी साथ है रहना।
सूखी रोटी...


रचनाकार : विनय विश्वा
लेखन तिथि : 2020
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें