देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

ख़ुद का निर्माण करें (लेख)

मानव जीवन अनमोल है, इस बात से इंकार कोई नहीं करता। परंतु यह भी विडंबना ही है कि ईश्वर अंश रुपी शरीर का हम उतना मान सम्मान नहीं करते, जितना वास्तव में हमें करना चाहिए। यह सच है कि हम अपने मिट्टी के पुतले सरीखे शरीर के ऊपरी सौंदर्य की चिंता बहुत करते हैं, अनेकानेक सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग निरंतर करते हैं, किंतु इस शरीर के भीतर बैठे ईश्वर और उसके निवास रुपी मंदिर के प्रति कभी सचेत होना ही नहीं चाहते।
इसी लिए हम वाहृय निर्माण और भौतिक सुख दुख के चक्रव्यूह में उलझे रह जाते हैं और ख़ुद के निर्माण के प्रति लापरवाह बने रहते हैं। जिसका ख़ामियाज़ा न केवल ख़ुद हमें बल्कि परिवार, समाज, राष्ट्र और समूचे संसार को किसी न किसी रुप में भुगतना ही पड़ता है।

आज की अगर सबसे बड़ी ज़रूरत की बात करें तो वह है ख़ुद के निर्माण की। हमें सोचना ही होगा कि हम अपना निर्माण कैसे करें? वाहृय निर्माण से अधिक ज़रूरी है ख़ुद के निर्माण की।
ईश्वर ने हमें सर्वश्रेष्ठ बनाया है, सिर्फ़ इतना मानने भर से हम श्रेष्ठ नहीं हो गए। हमें अपने मन, वचन, कर्म से भी श्रेष्ठ बनना ही होगा। ख़ुद का अर्थात स्वयं का निर्माण करना होगा।

जब तक हम ख़ुद को ईश्वर की एक इकाई मानकर विचार नहीं करेंगे, तब तक हमारा या आपका भला होने से रहा।हमें अपने शरीर रुपी मंदिर और उसके भीतर बैठे जीवतत्व को महत्व देना, उसकी स्वच्छता, उसके प्रति समर्पण भाव का अनुकरण बनाए रखना ही होगा। हम जितनी चिंता वाहृय निर्माण की करते हैं, उससे कहीं अधिक चिंता स्वनिर्माण की भी करनी ही होगी।

इस परिप्रेक्ष्य में एक सच्चाई यह भी है कि ख़ुद का निर्माण बहुत सरल है। निर्माण को अभीष्ट प्रदान करने के लिए हमें सिर्फ़ अच्छाइयों और सकारात्मक बिंदुओं पर ही ध्यान केंद्रित करना होगा। हमें औरों के साथ-साथ अपने आप के भी अच्छे ही गुणों पर ध्यान देना होगा। हम सभी सर्वशक्तिमान परमात्मा की संतान हैं। शक्तिशाली परमात्मा के सारे गुण हमारे अंदर विद्यमान हैं। उन शक्तियों का सही प्रयोग करके हम अपना निर्माण सहज ही कर सकते हैं। अपना सुंदर निर्माण के साथ ही हम अपने परिवार, समाज, राष्ट्र तथा पूरी सृष्टि का निर्माण कर सकते हैं।

आइए आज को हम अपने जीवन के स्व निर्माण की पहली सुबह मानकर जुट जाएँ। और सबसे पहले ख़ुद के निर्माण के लिए भरसक प्रयास करें। विश्वास कीजिए असंभव जैसा भाव संभव की सबसे बड़ी बाधा है। इसलिए असंभव को ताले के अंदर बंद कर सिर्फ़ संभव के मंत्र का मंत्रोच्चार कीजिए। याद रखिए आप की पहचान आप नहीं आपका व्यक्तित्व, कृतित्व ही रेखांकित करने वाला है। इसके लिए स्वनिर्माण के सिवा कोई रास्ता ही नहीं है।


लेखन तिथि : जनवरी, 2021
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें