देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

मातृशक्ति (कविता)

हे! मातृशक्ति तुम्हारा
स्वागत अभिनन्दन है,
स्पर्श तुम्हारा शीतल
सुखद पावन चन्दन है।
तुमसे ही जग रोशन है,
तुमसे ही जग का पोषण है।
तेरी महिमा त्रिभुवन व्यापी,
जो नहीं मानते, हैं दुष्ट कुकर्मी पापी।
तू जगत जननी दयामयी अम्बा है,
प्रेम, क्षमा करुणा की अविरल गंगा है।
तेरी शक्ति अतुलनीय है
माँ तू तो प्रथम पूजनीय है।
दया भाव से जब हो आती
मातृशक्ति बन सुखमय संसार रचाती।
दुष्टों की जब हद बढ़ जाती
नारी शक्ति बन संहार मचाती।
बन सीता तू धरती पर आई,
महाबीर को अजर अमर बनाई।
जब सावित्री ने शक्ति तुम्हारी पाई,
स्वयं पति को मृत्यु से छुड़वाई।
अदभुत है माँ तेरी महिमा,
अखिल ब्रह्माण्ड अखण्डित गरिमा।
अनसूया ने जब तुमको ध्याया,
त्रिदेवों को शिशु बनाया।
ले गोदी में स्तनपान कराया,
अखिल ब्रह्माण्ड आँचल में समाया।
भूषण करें अब कितना बखान
नहीं जग में कोई तेरे समान।


लेखन तिथि : 13 अप्रैल, 2022
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें