देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

मैं अभी तक भी नदी हूँ (नवगीत) Editior's Choice

मैं अभी तक भी नदी हूँ

धूप ने मुझको जलाया
धूल फेंकी आँधियों ने
कूल ने आँखें तरेरीं
आग दी भरकर दियों ने

चीर, खिंचकर भी बढ़ा है
कृष्ण तुम, मैं द्रौपदी हूँ!
मैं अभी तक भी नदी हूँ।

रोकने को गति पगों की
सामने अवरोध आए
क्रोध आए, बोध आए
सैकड़ों प्रतिशोध आए

मैं निरंतर ही चली यूँ—
मैं युगों की त्रासदी हूँ।
मैं अभी तक भी नदी हूँ।


रचनाकार : कुँअर बेचैन
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें