देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

मातृभूमि और मातृभाषा (कविता)

सुदूर कहीं किसी देश में,
जब कोई मिलता, निज भाषा, निज वेश में,
मन में वात्सल्य भाव से, उदगम एक सोता होगा,
आँखें भर आएँगी, क्यों मनुज मातृभूमि को खोता होगा,
यही शब्दों की सहज शक्ति है,
मातृभूमि के लिए भक्ति है,
मातृभूमि की कोख से, पुष्प पल्लवित है निजभाषा,
जननी बनकर देशप्रेम की अलख जगाती है निजभाषा।


रचनाकार : गोकुल कोठारी
लेखन तिथि : अगस्त, 2019
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें