देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

मेरी कविताएँ (कविता)

मेरी कविताएँ मेरा सहारा है
मैंने जब जब उनको पुकारा है
वह साथ देती है मेरा हर वक्त
फैलाती दिल में उजियारा है
मेरी कविताएँ मेरा सहारा है।

मन की पीड़ा हो
या फिर यार की बेवफ़ाई
हर दर्द को बहाकर
राहत देती इसकी रोशनाई
हर उलझन की दरिया से
मुझ को पार उतारा है,
मेरी कविताएँ मेरा सहारा है।

समाज की विसंगति हो
या प्रकृति की वंदना हो
ख़ामोश मन की तड़प हो
या कोई करुण क्रंदना हो
देकर शब्द उन्हें 'जय बाबू'
हर ज़ख़्म को दुलारा है
मेरी कविताएँ मेरा सहारा है।

बाल मन की चंचलता हो
या फिर युवा अल्हड़ता हो
कोई फुलाकर निज तन को
चाहे मुर्दों सा अकड़ता हो
देकर एक नई परिभाषाएँ
जीवन पथ को सँवारा है
मेरी कविताएँ मेरा सहारा है।

गीत संगीत की शक्ति अपार
मरहम बन हर ज़ख़्म को भरे
जीवन को सत राह दिखाए
गुंजित हर उपवन को करे
मनवांछित फल देकर हमको
हर मुश्किल से उबारा है
मेरी कविताएँ मेरा सहारा है।


लेखन तिथि : मार्च, 2024
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें