देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

मेरी क़ीमत घटाती जा रही हो (ग़ज़ल)

मेरी क़ीमत घटाती जा रही हो,
मुझे अपना बनाती जा रही हो।

तुम्हें मैं चाहता था भूल जाना,
मग़र अब याद आती जा रही हो।

नहीं है पास जो, सब क़ीमती है,
ये तुम सबको बताती जा रही हो।

फ़क़त अपना बनाने के लिए ही,
बहुत दौलत लुटाती जा रही हो।

किसी को भूलना अपना बनाकर,
यही मुझको सिखाती जा रही हो।

तुम्हें खोना नहीं चाहा कभी भी,
तुम्हीं मुझको भुलाती जा रही हो।

ओ जाने जाँ! मुझे खोकर मेरी तुम,
बहुत क़ीमत बढ़ाती जा रही हो।

प्यासा आज 'अरहत' मग़र तुम,
सुजाता सी खिलाती जा रही हो।


अरकान : मफ़ाईलुन मफ़ाईलुन फ़ऊलुन
तक़ती : 1222 1222 122
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें