देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

मुझ पे इल्ज़ाम लगाते क्यों हो (ग़ज़ल) Editior's Choice

मुझ पे इल्ज़ाम लगाते क्यों हो,
बात पे बात बनाते क्यों हो।

ज़ख़्म पिछले न भरे अब तक फिर,
इक नई चोट लगाते क्यों हो।

मेरी हर बात दबा कर बोलो,
सिर्फ़ अपनी ही चलाते क्यों हो।

मछलियों पर भी तरस खाओ कुछ,
आग पानी में लगाते क्यों हो।

सुर के माथे पे पसीना आया,
बे-सुरा साज़ बजाते क्यों हो।

बच के तूफ़ाँ से चले आए हैं,
ला के साहिल पे डुबाते क्यों हो।

नफ़रतों के ये लिए ताज-महल,
झूट के अश्क बहाते क्यों हो।


रचनाकार : रेखा राजवंशी
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें