देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

मुझे देखकर अब उसका शर्माना चला गया (ग़ज़ल) Editior's Choice

मुझे देखकर अब उसका शर्माना चला गया,
राह देखने वाला आज जमाना चला गया।

जैसे बच्चे जीते बेफ़िक्री में जीवन को,
आज बुज़ुर्गों से उनका डर जाना चला गया।

रिश्ता था या नहीं तुम्हारे और हमारे बीच,
बंजारे दिल का छुपकर मुस्काना चला गया।

ख़्वाब रात को हैरत का सन्नाता ले आते,
फिर भी जाने कैसे नींद चुराना चला गया।

जिस्म वही है और रूह भी बदली नहीं अभी,
लेकिन जाने क्यों उनका इतराना चला गया।

अजब बात है 'अंचल' वो भी कैसे उलझ गए,
जो सुलझे थे अब ख़ुद को सुलझाना चला गया।


लेखन तिथि : 8 फ़रवरी, 2024
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें