देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

नहीं बात करनी मत कीजै (गीत) Editior's Choice

निशा चली है स्वप्न ब्याहने
जलता दीपक मिले चाह में
झूठे मन से झूठे सपनों को मेरे आकार न दीजै
नहीं बात करनी मत कीजै।

बेशक मेरी प्रीत नकारो
प्रणय निमंत्रण तुम स्वीकारो
तुम्हें भुलाने को साकी से और कहेंगे मदिरा दीजै
नहीं बात करनी मत कीजै।

इससे ज़्यादा क्या खोना है
तुमको खोकर क्या पाना है
पत्थर में भी आँसू देखे पर कब निष्ठुर हृदय पसीजै
नहीं बात करनी मत कीजै।


रचनाकार : सुशील कुमार
लेखन तिथि : नवम्बर, 2022
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें