देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

नवरात्रि की धूम (गीत)

देखो-देखो रे नाचे मोर
मैं भी नाचूँगी...
देखो देखो रे नाचे मोर
मैं भी नाचूँगी...

नवरात्रि की धूम मची हैं
करते नमन हम सब जन
थाल सजा के वंदन करते
महिमा पूजें भर मन
तेरी महिमा पूजें भर मन
है गली-गली में शोर
है गली-गली में शोर, मैं भी नाचूँगी।

कमल पाष धर शेर सवारी
लाल चुनरिया तन पर
पाप से मुक्ति दिला दो हमको
आ जाओ धरती पर
माँ आ जाओ धरती पर
जयकार है चारो ओर
जयकार है चारो ओर, मैं भी नाचूँगी।

हे माँ शक्ति, तू ही भक्ति
लीला तेरी निराली
तु ही दुर्गा, सती गौरी है
कालजयी तू काली
माँ कालजयी तू काली
मन होता भाव विभोर
मन होता भाव विभोर, मैं भी नाचूँगी।

नौ दिन तेरी करूँ अर्चना
मोक्ष मुझे मिल जाए
हरड़, आमला, तुलसी, अलसी
भोग से रोग मिटाए
दुनियाँ भोग से रोग मिटाए
ख़ुशियों का ओर ना छोर
ख़ुशियों का ओर ना छोर, मैं भी नाचूँगी।


लेखन तिथि : 25 सितम्बर, 2022
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें