देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

नववर्ष की पावन बेला (कविता)

नववर्ष की पावन बेला,
शुभ संदेश सुनाती है।
भगा तम अंतर्मन से,
नव प्रभाती गाती है।
उदित शिशिर लालिमा,
धुँध परत हटाती है।
किंतु ठिठुरन-कंपन से,
तन को शीत सताती है।
किंतु-परंतु से भटकन,
अंतःकरण में आती है।
फिर भी भाव प्रखरता से,
नव लेखन रच जाती है।
आशा और आकांक्षाएँ,
मन अधीर बनाती है।
किंतु 'सर्वे भवन्तु सुखना'
गुनगुनी प्रभाती गाती है।
खट्टी-मीठी यादों में,
बीती साल जाती है।
नववर्ष मंगल वेला में,
सुगंध नव प्रभाती है॥


लेखन तिथि : 1 जनवरी, 2023
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें