देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

नीला आसमान (गीत) Editior's Choice

नम्र होकर ऊँचा उठें, करें सबका सम्मान।
दूर क्षितिज से कहता है, यह नीला आसमान॥

सबल भावना परहित की,
ह्रदय में रखना साज।
सम भाव प्रकृति दुष्कर है,
पर यही रखना नाज़।

पराबैंगनी किरणों सा, सोख ले रोष गुमान।
दूर क्षितिज से कहता है, यह नीला आसमान॥

बादलों को गोद में ले,
करता प्यार मनुहार।
दूर-दूर तक ले जाकर,
गिराता है जल धार।

सदा सूप स्वभाव रख के, पूरा करें अरमान।
दूर क्षितिज से कहता है, यह नीला आसमान॥

असंख्य तारें मुझमें हैं,
मैं हूँ ताने वितान।
वट वृक्ष व्यक्तित्व मेरा,
नहीं घमंड के गान।

रंच मात्र मेरे जैसा, लाओ ज़रा ईमान।
दूर क्षितिज से कहता है, यह नीला आसमान॥


लेखन तिथि : 10 जनवरी, 2022
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें