देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस (कविता)

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में आप अग्रणी नेता,
1945 के बाद आप अचानक हो गए लापता।
स्वतन्त्रता सेनानियों में सबसे मशहूर हुऐ आप,
जानकीनाथ बोस पिता प्रभाती देवी थी माता।।

कई रूकावटें आई इस महापुरुष के जीवन में,
क़ौमी एकता का झण्डा फहराया इस बोस ने।
फ़ौज का गठन करके आज़ाद हिंद नाम दिया‌,
भारत का संघर्ष पुस्तक भी लिखी है आप ने।।

आठ भाई एवं छः बहनों में नवें नम्बर पर आप,
ओड़िशा के कटक शहर में रहते थे सब साथ।
पिताजी इनके पेशे से थे समृद्ध सफल वकील,
स्वामी विवेकानंद को मानते होती रहती बात।।

सबका प्यारा हमारा नेताजी सुभाष चन्द्र बाॅस,
इतिहास पन्नों में अंकित है भाषण ऐसा दिया।
कहा "तुम मुझे ख़ून दो में तुम्हे आज़ादी दूँगा",
बहुत संघर्ष किया और सभी को प्रेरणा दिया।।

सारासच या झूठी ख़बर है सुभाषचंद्र बाॅस की,
विमान दुर्घटना में जान‌ गयी सुलझी ना गुत्थी।
भारत की पहचान बनें दिल्ली चलों नारा दिया,
युवाओं में भरी शक्ति ऐसे प्रभावशाली व्यक्ति।।


रचनाकार : गणपत लाल उदय
लेखन तिथि : 14 जनवरी, 2022
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें