देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

ओ बहना (गीत)

मेरे दुःखते इस जीवन का,
तुम मरहम थी बहना।
कौन तकेगा राहें मेरी?
चली गई क्यूँ बहना?

मुझे अकेली देख जगत में,
हिम्मत तूने बंधाई।
मेरे टूटे सूने दिल में,
फिर उम्मीद जगाई।

पहली टीचर सखी सहेली,
तुम हमदम थी बहना।
माँ जैसा था प्यार तुम्हारा,
कहाँ गई हो बहना?

मेरे दुःखते इस जीवन का,
तुम मरहम थी बहना।
कौन तकेगा राहें मेरी?
चली गई क्यूँ बहना?

किससे दिल का हाल कहूँ मैं?
कौन मेरी परवाह करे?
मेरे मन की तकलीफ़ों को,
ओ मेरी जिज्जी कौन हरे?

फिर से नाम पुकारो मेरा,
फ़ोन करो ओ बहना।
एक बार फिर गले लगा लो,
कहाँ छिपी हो बहना?


लेखन तिथि : जनवरी, 2022
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें