देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

पराए दुख दर्द भी संलग्न हो गए (नवगीत)

पराए दुख दर्द भी
संलग्न हो गए।

कष्टों ने तिनके से
घोंसला बनाया।
पीड़ा का एक शहर,
कोलाहल छाया।।

आदमकद आईने तक
भग्न हो गए।

ऋतुओं का ही
पतझर भी
एक रूप है।
छाया थी जहाँ,
वहाँ कटखनी धूप है।।

मधुऋतु में हैं आम्रकुंज
मग्न हो गए।


लेखन तिथि : 2019
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें